अपर मुख्य सचिव व सचिव द्वारा अधिवक्ताओं के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर अधिवक्ताओं में दिखा आक्रोश
जालौन (उरई)। अपर मुख्य सचिव व सचिव द्वारा अधिवक्ताओं के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाह्न पर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का वहिष्कार कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन देकर विधिक कार्रवाई करने की मांग की है।
बुन्देलखण्ड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट के अध्यक्ष जितवार सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आज अधिवक्ताओं ने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी व प्रदेश सरकार में सचिव प्रफुल्ल कुमार द्वारा अधिवक्ताओं को अराजक तत्व व कानून के राज में बाधक कहे जाने के विरोध में न्यायिक कार्य का वहिष्कार किया। अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एस डी एम राजेश सिंह को देकर राज्यपाल को अवगत कराया है कि प्रदेश जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं को अराजक तत्व व कानून के राज में बाधक बताना अधिवक्ताओं के प्रति बदले की भावना दर्शाता है। इससे अधिवक्ताओं में आक्रोश है तथा बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाह्न पर आज हड़ताल पर हैं।अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता न्यायिक कार्य के अभिन्न व अभिभाज्य अंग है। अधिवक्ताओं ने राज्यपाल से इस मामले में उपचारत्मक उपाय करने की मांग की है। ऐसा न होने पर चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन किया जायेगा। अधिवक्ताओं ने तहसील में हल्ला बोला तथा नारेबाजी कर अपना ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अमित कुमार श्रीवास्तव, संतोष यादव, गोल्डी अवस्थी, पिंटू द्विवेदी, सतीश चंद्र द्विवेदी, पवन कुमार, उमर सिद्दीकी, प्रमोद कुमार पाल, दीपेश सिंह, अजय पटसारिया, देवेश मिश्रा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।