जालौन

मस्जिदों में शांति व भाइचारे के साथ ईद की नमाज की गयी अदा

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। नगर की एक दर्जन मस्जिदों में शांति व भाइचारे के साथ ईद की नमाज पढ़कर मुल्क में अमन, शांति व भाइचारे की दुआऐं मांगी गईं। नमाज के बाद राजनेताओं एवं समाजसेवियों ने लोगों से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। वहीं, पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ मस्जिदों के आस-पास गश्त करता नजर आया। ईद के मुबारक मौके पर नगर की विभिन्न मस्जिदों में शांति व भाइचारे के साथ ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मुल्क में अमन व शांति एवं गुनाहों से माफी की दुआएं मांगी गईं। दुआ के बाद सभी एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हुए गले मिलते नजर आए। ईद के नमाज सबसे पहले मुहल्ला तोपखाना स्थित ईदगाह में कारी उवैश साहब ने अदा कराई। मौलाना सुल्तान अहमद जामई ने दुआ कराई। इसके बाद तकिया वाली मस्जिद में शहर काजी मौलाना साबिर साहब, मदरसा वाली मस्जिद में कारी उजैर साहब, हुसैनी मस्जिद में हाफिज सईद, सुब्हानी जामा मस्जिद में मौलाना शहाबुद्दीन ने ईद की नमाज अदा कराई। इसके अलावा वाले वाली मस्जिद, बड़ी ईदगाह, मोती मस्जिद, इमाम चैक समेत एक दर्जन से अधिक मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। मौलाना सुल्तान अहमद ने बताया कि रमजानुल मुबारक के 30 रोजे पूरे होने के बाद अल्लाह तआला ने खुशी के इजहार के लिए ईद जैसा तोहफा प्रदान किया। जो कि इस्लाम में सबसे बड़े पर्व के रूप में मनाया जाता हैं। जिसमें आपसी सौहार्द, भाईचारा और दिल के मैल को खत्म करके धर्मनिरपेक्षता के साथ गले व हाथ मिलाकर मुबारकबाद दी जाती है। ईद के पर्व पर कहीं कोई अराजक तत्व नगर की शांति भंग करने की कोशिश न करे, इसके लिए सभी मस्जिदों के आसपास पुलिस फोर्स तैनात रहा। इतना ही नहीं एसडीएम राजेश सिंह, सीओ संतोष कुमार, कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, चैकी प्रभारी राजकुमार निगम पुलिस फोर्स के साथ नगर के विभिन्न मार्गों व मस्जिदों के आसपास गश्त करते नजर आए। ईओ डीडी सिंह ने सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराई। इस मौके पर सफाई निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, शफक खान, हमजा सिद्दीकी, अशफाक राईन, इकबाल मंसूरी, इमरान अंसारी, अफजाल अहमद, अकरम सिद्दीकी आदि ने नगर की विभिन्न मस्जिदों में पहुंचकर सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी।

Related Articles

Back to top button