अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। मोहनपुर कुदारी और हीरापुर के बीच नहर में अज्ञात युवक का शव नहर में हाथ पैर बंधा हुआ पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर कुदारी और हीरापुर के बीच नहर में लगभग 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा था। नहरों में इस समय पानी काफी कम है। सोमवार की देर शाम जब कुछ किसान खेतों से लौटकर नहर से होकर निकले तो उन्हें नहर में युवक का शव पानी में पड़ा हुआ दिखा। नहर में युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। काफी लोग मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाल शैलेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। नहर के पानी पड़े युवक के शव को उन्होंने बाहर निकलवाया। जब शव को देखा गया तो उसके दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे। शव पानी से बाहर न निकल सके इसके लिए पैरों में बोरी बांधकर उसमें पत्थर बांध दिए गए थे। युवक के शरीर में भी चोटों के निशान मिले। जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर उसे नहर में बांधकर फेंक दिया गया। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों और आसपास के गांव के लोगों से युवक की शिनाख्त कराने की प्रयास किया। लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उक्त संदर्भ में कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के थाने को भी सूचना दी गई है। युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।