जालौन

डीपीआरओ ने कुठोंदा बुजुर्ग मे स्कूल व तालाब का किया निरीक्षण

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। मंगलवार को डी पी आर ओ ने ग्राम कुठोंदा बुजुर्ग पहुंचकर स्कूल, तालाब का निरीक्षण किया तथा पंचायत भवन के लिए भूमि की तलाश की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश राजपूत ने ग्राम कुठोंदा बुजुर्ग पहुंचकर गांव के तालाब का निरीक्षण किया तथा सचिव मेघा भरद्वाज को निर्देशित किया कि वह तालाब मनरेगा के तहत साफ सफाई कराये। तालाब में खड़ी घास-फूस को हटवा दे तथा आवश्यक हो उसकी खुदाई कराकर उसकी मिट्टी से तालाब के चारों हो हद निर्धारित करा दे। गांव में संचालित स्कूल का भी उन्होंने निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने स्कूल के शौचालय की साफ-सफाई के साथ उसकी रंगाई पुताई करा दे। वह अच्छा लगने लगे। डी पी आर ओ ने ए डी ओ पंचायत हरेंद्र सिंह सेंगर, सचिव मेघा भरद्वाज, प्रधान पुष्पेन्द्र सिंह के साथ पंचायत मित्र शिव कुमार, गजेन्द्र सिंह सेंगर गांव में बनने बाले पंचायत के स्थान को लेकर गांव में खाली पड़ी सरकारी भूमि को देखा। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव के लेखपाल की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जाहिर की तथा गांव के कार्यों में व्यवधान डालने की शिकायत की। इसके साथ ही गांव में पशु आश्रय स्थल व गांव में बनने वाले खेल के मैदान को लेकर चर्चा की तथा सम्भावित भूमि पर चर्चा की।

Related Articles

Back to top button