कोंच

सीएमओ ने सीएचसी में इमरजेंसी सेवाओं का किया निरीक्षण

कोंच(जालौन)। अवकाश के दिन आकस्मिक सेवाओं की स्थिति जानने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया जहां फिलहाल सब कुछ ठीकठाक मिला और डॉक्टर व अन्य स्टाफ सदस्य अपनी ड्यूटी करते पाए गये।
मरीजों को बेहतर उपचार दिलवाने के लिए संकल्पित योगी सरकार की मंशा के अनुरूप व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी नरेंद्र देव शर्मा मंगलवार को अचानक सीएचसी पहुंच गए। हालांकि ईद पर्व को लेकर अवकाश का दिन था लेकिन अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं उन्हें जारी मिलीं। डॉ. दिनेश बरदिया इमरजेंसी ड्यूटी पर अस्पताल में मौजूद थे। सीएमओ ने अस्पताल में गर्मी के मौसम में शीतल पेय जल हेतु लगाये गये बाटर कूलर को चलाकर देखा जिससे ठंडा पानी निकल रहा था। उन्होंने व्हील चेयर एवं स्ट्रेचर की उपलब्धता जांची तथा इमरजेंसी की स्थिति में अस्पताल में मौजूद दवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट पर जाकर निरीक्षण किया और अस्पताल की ओटी रूम में जाकर वहां मौजूद उपकरण भी देखे। निरीक्षण के दौरान फिलहाल उन्हें सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं।

Related Articles

Back to top button