कोंच

रोजगार सेवकों ने सीएम द्वारा किये गये वायदों को पूरा कराने हेतु विधायक को सौंपा ज्ञापन

कोंच(जालौन)। रोजगार सेवकों ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री द्वारा किये गये वायदों को पूरा किये जाने की मांग करते हुए क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सौंपा।
उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार संघ तहसील इकाई कोंच के बैनर तले कोंच व नदीगांव विकास खंड में पदस्थ रोजगार सेवकों ने मंगलवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन के आवास पर एकत्रित होकर उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा।सौंपे गये ज्ञापन में रोजगार सेवकों ने कहा कि विधानसभा चुनाव प्रचार से ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 अक्टूबर को लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में आयोजित मनरेगा सम्मेलन के दौरान ग्राम रोजगार सेवकों के लिए जॉब चार्ट में अतिरिक्त कार्य जोड़े जाने, मानव संसाधन नीति लागू करने एवं कार्यवाही उपायुक्त श्रम व रोजगार की सहमति से करने की सार्वजनिक घोषणा की थी लेकिन उक्त सभी घोषणाएं अभी तक शासनादेश में परिवर्तित नहीं हो सकी हैं।रोजगार सेवकों ने विधायक से मांग की है कि उक्त घोषणाओं को शासनादेश में परिवर्तित कराये जाने हेतु शासन स्तर पर प्रभावी पहल की जाये।विधायक ने शीघ्र ही उक्त घोषणाओं को पूरा किये जाने हेतु शासन स्तर पर कार्यवाही कराये जाने का भरोसा रोजगार सेवकों को दिया है।ज्ञापन सौंपने वाले रोजगार सेवकों में अरविंद निरंजन बसोब, नरेंद्र परिहार बिरगुवां, दिनेश जमरोही, रामसेवक चाँदनी, राजेन्द्र चंदुर्र्रा,सोनम पटेल दिरावटी, मिथुन भदारी, हीरासिंह ताहरपुरा, मनोहर चमरसेना, राजबहादुर जखौली, छोटेलाल इंगुई खुर्द, रश्मि जुझारपुरा, कल्पना पिंडारी, अशोक अमीटा, चंद्ररूप सर्र, रामलला केंथी, लालजी असूपुरा, श्याम सिंह लहूदी,अभिषेक परैथा, राजीव चमेंड, सुभाष पड़री, राकेश घुसिया, प्रीति कुदरा बुजुर्ग, मुनेश छिरिया खुर्द, हम्मीर सिंह हिंगुटा, नरेंद्र भदेवरा, रामकुमारी कुदारी, वीरपाल ककरौली, पंकज पिरौना, ओमप्रकाश महातवानी, कमलेश पजौनियां, विजय तूमरा, शत्रुघ्न गोबर्धनपुरा, उपेंद्र बिरगुवां खुर्द, नरेंद्र पचीपुरा कलां सहित टीए राजीव रेजा शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button