उरई

इंडियन बैंक से बंदूक, कारतूस सहित सामान चुराने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। विगत 11 मार्च की रात्रि में डीवीसी स्थित इंडियन बैंक शाखा में सेंधमारी कर लाइसेंसी बंदूक, कारतूस सहित अन्य सामान चुराने के साथ ही बैंक में लगे सीसी कैमरों को क्षतिग्रस्त करने के मामला का खुलासा करते हुये एसपी रवि कुमार ने बताया कि बैंक शाखा में हुई चोरी की घटना में संलिप्त रहे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सभी सामान बरामद कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि 11 मार्च की रात्रि में डीवीसी के समीप इंडियन बैंक में चोरी की घटना घटित हुयी थी जिसकी तहरीर वादिया विद्या गुप्ता शाखा प्रबंध इंडियन बैंक की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 119/22 धारा 457, 380 भादवि बनाम अज्ञात में दर्ज कर लिया गया था। इसके बाद सदर कोतवाली पुलिस एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम चोरों की सरगर्मी से तलाश करने में जुट गयी थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर मौनी मंदिर के समीप से धर्मेन्द्र पुत्र मनोज निवासी ग्राम जुगराजपुरा थाना रेढ़र हाल निवासी तुलसीनगर उरई, मनोज कुमार रैकवार पुत्र ओम टैककर निवासी जगदीश तेली का मकान इंदिर उरई को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुरायी गयी डबल बैरल लाइसेंसी बंदूक नंबर, 17 जिंदा कारतूस, 40 पीस मोवाइल कवर, 10 पीस नेकबेंड, दस पीस एयरफोन, 5 चार्जर, एक पीस हैडफोन, 10 पीस डाटा केवल, दस पीस गोल्डर कवर, एक पिट्ठू बैग, एक टूटा हुआ टेबलेट मोवाइल, एक ग्राइण्डर, दो हथौड़ा छोटा-बड़ा, एक सुम्मी, एक सूजा बरामद किया। चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उरई शिवकुमार राठौर, उप निरीक्षक अर्जुन सिंह प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक योगेश पाठक प्रभारी सर्विलांस सेल, उप निरीक्षक कमल प्रताप सिंह, हैड कांस्टेबिल अश्वनी प्रसाद, श्रीराम प्रजापति, निरंजन, सिपाही गौरव वाजपेयी, जगदीश चंद्र, रवि भदौरिया, शैलेंद्र चैहान, सुशांत मिश्रा, विनय प्रताप सिंह, पुनीत कुमार, त्रिवेंद्र प्रताप, अनूप कुमार व आरक्षी अविनेश्वर तिवारी शामिल रहे।
फोटो परिचय—
खुलासा करते एसपी रवि कुमार।

Related Articles

Back to top button