कोंच(जालौन)। ग्राम कुदईया में दबंगों द्वारा आम रास्ता बंद कर दिए जाने से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम कुदईया निवासी अनिल, आशाराम,भानुप्रताप, कल्याण सिंह,सरजीत, संतोष, मुरलीधर आदि ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को सौंपे प्रार्थना पत्र में बताया कि हरिजन बस्ती में हम लोगों के करीब एक दर्जन मकान बने हुए हैं।हम लोगों के आवागमन हेतु एक मात्र आम रास्ता है।उक्त आम रास्ते में दबंगों ने अपने घर के बाहर पक्की दीवार बना कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है जिसके चलते हम लोगों को अपने वाहन लाने ले जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है और घरों के दरवाजे तक वाहन न पहुंच पाने से बीमारी हालत में लोगों को जैसे तैसे ले जाना पड़ता है।उक्त ग्रामीणों ने एसडीएम से मौके पर जांच कराकर आम रास्ता पूरी तरह से खुलवाये जाने की मांग की है।