कोंच

बस स्टैंड हटाये जाने पर बस ऑपरेटर्स ने अधिकारियों से की मुलाकात

कोंच(जालौन)। करीब 62 साल पुराने कैलिया बस स्टैंड को अबैध बता कर प्रशासन द्वारा उसे खत्म कर देने से परेशान बस ऑपरेटर्स ने सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन देकर बस स्टैंड से संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करने और तब तक बस स्टैंड नहीं हटाने का अनुरोध किया है।
पिछले दिनों योगी सरकार द्वारा फरमान जारी किया गया था कि राज्य में जो भी टैंपो टैक्सी या बस अड्डे अबैध रूप से चल रहे हैं उन्हें तत्काल खाली कराकर रिपोर्ट शासन को भेजी जाए। इसी कड़ी में नगर के भगतसिंह नगर में तहसील कार्यालय के ठीक नीचे वर्ष 1960 से संचालित कैलिया बस स्टैंड को भी प्रशासन ने खाली कराया है। प्रशासन की इस कार्यवाही से परेशान बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के उरई-कोंच अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश शुक्ला कनासी, सलीम आदि ने सोमवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह, तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति, कोतवाल बलिराज शाही से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया कि बस स्टैंड का संचालन पिछले करीब 62 सालों से अनवरत होता आ रहा है। बस स्टैंड खत्म होने से दर्जन भर बसों के कर्मचारियों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। बस स्टैंड के अभिलेखीय साक्ष्य भी हैं जिन्हें प्रस्तुत करने के लिए थोड़ा समय दिया जाए।

Related Articles

Back to top button