कोंच(जालौन)। तहसील क्षेत्र के ग्राम सेता-खैरी संपर्क मार्ग के रास्ते कोंच कैलिया मुख्य मार्ग से होकर समीपवर्ती मध्य प्रदेश पहुंचने के लिए आसपास के दर्जन भर से अधिक गांवों के ग्रामीणों को अब परेशानी के साथ लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।ग्रामीणों द्वारा बीते कई वर्षों से सेता-खैरी के बीच कच्चे पड़े संपर्क मार्ग की सड़क निर्माण हेतु लगातार की जा रही मांग को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन ने उक्त सड़क निर्माण को मंजूरी दिलाकर क्षेत्रवासियों को सुगम आवागमन की सौगात दी।
ग्राम सेता से लेकर खैरी के बीच कुल 1450 मीटर लंबी दूरी की सड़क ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा 1 करोड़ 7 लाख रुपये की धनराशि से निर्मित करायी जाएगी जिसको लेकर विधायक मूलचंद्र निरंजन ने विभाग की अवर अभियंता सरिता सिंह के साथ सोमवार को मौके पर पहुंचकर विद्वतजनों द्वारा उच्चारित मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया और निर्माण कार्य आरंभ हेतु फाबड़े से मिट्टी की प्रतीकात्मक खुदाई की।इस मौके पर मौजूद क्षेत्र भर के सैकड़ों ग्रामीणों के बीच अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि उक्त संपर्क मार्ग बन जाने से ग्राम पहाड़गांव, भेंपता, कमतरी, बेदौरा, नरी, सुनाया, कौशलपुर, सेता, मंगरा, परैथा, इमलिया, काशीपुरा, खकल, किशुनपुरा, मंडोरा, तिगरा,जरया समेत अन्य तमाम गांवों के लोग सेता-खैरी संपर्क मार्ग के रास्ते से सीधे कोंच कैलिया मुख्य मार्ग के रास्ते से होकर मध्य प्रदेश पहुंच सकेंगे जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी से तो छुटकारा मिलेगा ही बल्कि समय की भी बचत होगी।विधायक ने कहा कि पहले कार्यकाल के दौरान जिन संपर्क मार्गों की सड़कों,पुलियों, खड़ंजा,सीसी आदि का नये सिरे से निर्माण कार्य शेष रह गया है, शीघ्र ही प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के चैमुखी विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी और जनप्रतिनिधि होने के नाते कर्तव्यों व दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किया जायेगा।इससे पूर्व ग्रामीणों ने विधायक का माल्यार्पण कर अभिनदंन किया।संचालन समाजसेवी मनोहर निरंजन किशुनपुरा ने किया।कार्यक्रम में ठेकेदार अरविंद अग्निहोत्री, वरिष्ठ बीजेपी नेता सुनील शर्मा, धीरेंद्र सिंह,प्रधान रामबिहारी घमूरी, प्रेमप्रकाश लौना, अयोध्या प्रजापति बरोदा, पारीक्षत वर्मा खैरी, विनोद कुमार किशुनपुरा, अखिलेश सविता बीडीसी,पूर्व प्रधान हरीमोहन कैलिया, जितेंद्र निरंजन,मनोज खमेले, लालजी चाँदनी, अरविंद बसोब,राकेश धनौरा, रामलला पटेल, सोनू पटेल बोहरा,नरायन सिंह आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय- विधायक किया भूमि पूजन