कालपी

प्रौन्नति राजस्व निरीक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित

कालपी (जालौन)। तहसील सभागार कालपी में तहसीलदार बलराम गुप्ता की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। तहसील के 6 लेखपाल प्रौन्नति पाकर राजस्व निरीक्षक बनने पर लेखपालों के द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तहसीलदार बलराम गुप्ता ने कहा कि हमारी तहसील के आधा दर्जन लेखपालों की शासकीय सेवा में तरक्की हुई है। सभी लोग अपनी नई जिम्मेदारी राजस्व निरीक्षक का कुशलतापूर्वक दायित्वों को पूरा करने में जुट जाये नायाव तहसीलदार राजेश कुमार पाल लेखपाल संघ के अध्यक्ष सत्येन्द्र महान ने प्रोन्नति पाने वाले लेखपालों हरेंद्रसिंह, मुन्ना सिंह चैहान, भगवती तिवारी, शिवकुमार दुवे, कालिख प्रसाद, रमेश सिंह की फूल मालाओं को पहना कर सम्मान किया।

Related Articles

Back to top button