कोंच

बिजली, पानी, सुअर और सफाई पर मुख्य फोकस रहा पीस कमिटी की बैठक में

कोंच(जालौन)। इस वर्ष एक ही दिन मनाये जा रहे परशुराम प्राकट्योत्सव और ईद को लेकर कोतवाली में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक में जहां अधिकारियों ने व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने का भरोसा दिया तो वहीं नागरिकों से भी दोनों पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। वहीं हर बार की तरह इस बार भी बैठक में बिजली, पानी, सुअर और सफाई जैसे प्रमुख मुद्दे छाए रहे।
3 मई को एक साथ पड़ रहे ईद और परशुराम प्राकट्योत्सव को लेकर कोतवाली में तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति की अध्यक्षता और सीओ शाहिदा नसरीन की मौजूदगी में शनिवार की शाम हुई शांति समिति की बैठक में नागरिकों की ओर से पर्वों के दौरान आने वाली दिक्कतों के बाबत प्रकाश डालते हुए बिजली, पानी, सफाई और सड़कों पर भारी तादाद में विचरण कर रहे सुअरों की समस्या पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया। इन सभी मसलों पर प्रशासन ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए व्यवस्थाएं चाक चैबंद रखे जाने का अपनी ओर से भरोसा दिया।इस दौरान कोतवाल बलिराज शाही, एसएसआई आनंद कुमार सिंह, महंत चक्रपाणि दास, आसिफ अली शाह, रहम इलाही कुरैशी, काजी फहीम, जाहिद, सुल्तान, बारसंघ अध्यक्ष संजीव तिवारी, कढोरेलाल यादव, काजी बशीरउद्दीन, अजय रावत, महावीर यादव, साकेत शांडिल्य, आशुतोष रावत, मिरकू महाराज, शमसुद्दीन मंसूरी, सेठ नासिर आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय- पीस कमिटी की बैठक

Related Articles

Back to top button