0 गत रोज अराजकतत्वों ने सिपाहियों के साथ की थी मजाहमत
कोंच(जालौन)। नगर में चल रही प्रदर्शनी में गत रोज सिपाहियों के साथ अराजकतत्वों द्वारा की गई मारपीट के बाद प्रदर्शनी एरिया पुलिस की नजरों में चढ गया है। युवती के साथ अभद्रता कर रहे छिछोरों ने सिपाहियों के साथ उस वक्त मजाहमत कर दी थी जब सिपाही उन्हें ऐसा करने से रोकने की हिमाकत कर बैठे। सीओ शाहिदा नसरीन और कोतवाल बलिराज शाही ने शनिवार की रात प्रदर्शनी ग्राउंड का दौरा किया और फालतू की टहलबाजी करने वाले युवकों को चलता किया। सीओ ने महिलाओं और युवतियों से भी बात कर यह जानने की कोशिश की कि उन्हें किसी ने तंग तो नहीं किया।
एसआरपी इंटर कॉलिज ग्राउंड में चल रही प्रदर्शनी में दो दिन पूर्व युवती से अभद्रता कर रहे लगभग आधा दर्जन छिछोरों को रोकने की कोशिश कर रहे दो सिपाहियों के साथ अराजक तत्वों ने जिस तरह हाथापाई की उससे यह तो साफ हो गया कि प्रदर्शनी में सब कुछ ठीकठाक नहीं है और वहां अराजकता का बोलबाला है। यह स्थिति तब थी जब सिपाहियों ने उन छिछोरों को बता दिया था कि वह पुलिस वाले हैं, इसके बाद भी उन छिछोरों का हमलावर रहना अराजकता की पराकाष्ठा दर्शाता है। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन भी शायद यह बात समझ चुका है कि वहां की व्यवस्था केवल प्रदर्शनी संचालकों के भरोसे नहीं छोड़ी जा सकती है क्योंकि किसी भी असहज स्थिति में जबाबदेही तो प्रशासन और पुलिस की ही बनेगी, इसलिए सीओ शाहिदा नसरीन ने कोतवाल बलिराज शाही, एसएसआई आनंद कुमार सिंह, मंडी चैकी इंचार्ज सर्वेश कुमार, खेड़ा चैकी इंचार्ज खेमचंद्र, सागर चैकी इंचार्ज रामगोविंद, दरोगा बीएल आजाद और भारी पुलिस बल के साथ प्रदर्शनी का रुख कर दिया और वहां की स्थिति का जायजा लिया।
फोटो परिचय- निरीक्षण करती सीओ