0 लोकेशन माफियाओं मे मचा हडकम्प
0 4 ट्रकों को पकड़ कर किया सीज
कालपी (जालौन)। ओवरलोड तथा अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए प्रशासन एक बार फिर सक्रिय हो गया है।
बीती रात जोल्हूपुर-कालपी राष्ट्रीय राजमार्ग में संयुक्त टीम के द्वारा चेकिंग करके बालू लदे 4 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ कर सीज करने की कार्यवाही की गई है। प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ सीओ श्री राम सिंह, कोतवाली कालपी के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा वाहन चैकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान हाइवे रोड मे चेकिंग के दौरान ओवरलोड मोरम लादे चार ट्रकों को पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक ने पकड़े गए ट्रकों को सीज करके गल्ला मंडी के परिसर में खड़ा करा दिया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक पकड़े गए ट्रक के बाबत चलानी रिपोर्टे खनिज विभाग, व्यापार कर विभाग तथा परिवहन विभाग को भेजी जा रही है ।इन विभागों के द्वारा शमन शुल्क वसूलने की कार्रवाई के बाद ही ट्रक मुक्त हो सकेगा। क्षेत्राधिकारी श्री राम सिंह ने बताया कि ओवरलोडिंग तथा अवैध खनन के खिलाफ अभियान निरंतर चलता रहेगा। पुलिस प्रशासन की कार्यवाही से ओवरलोडिंग तथा अवैध खनन करने वालों में खलबली मच गई। मालूम हो के अवैध खनन का धंधा काफी दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। जहाॅ लोकेशन माॅिफया अधिकारियों की रेकी कर औवर लोड ट्रकों को रात के अन्धेरे मे निकालते है। पुलिस की इस कार्यवाही से लोकेशन माॅिफयाओ मे हडकम्प मच गया ।
फोटो परिचय- वाहन चैकिंग अभियान चलाया