कोंच (जालौन)। लगभग टूटने के कगार पर जा पहुंचा एक परिवार सीओ के मानवीय दृष्टिकोण से एक बार फिर बसता दिखाई दे रहा है। पिछले 15 महीने से पति पत्नी न सिर्फ अलग अलग रह रहे थे बल्कि बात थाना पुलिस तक भी जा पहुंची थी लेकिन सीओ कोंच शैलेंद्र कुमार वाजपेयी की सकारात्मक पहल पर दोनों साथ रहने को राजी हो गए और हंसी खुशी अपने घर चले गए। इस काम में सीओ के मुंशी शुभम शर्मा ने भी दंपत्ति को समझाने में अहम् भूमिका निभाई।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला भगतसिंह नगर के रहने वाले फारुख ने अपनी बेटी कहकशां की शादी 25 जनवरी 2021 को मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक कस्बा जालौन के मोहल्ला खटीकान निवासी अलीम के साथ की थी। शादी के बाद 2 महीने ही ठीक ठाक गुजरे होंगे कि दोनों में अनबन शुरू हो गई। बात इतनी बिगड़ गई कि 15 महीने पहले कहकशां पति का घर छोड़कर मायके आ गई। इस मामले में पति द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत पत्नी ने पुलिस में की थी। सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी ने जांच दौरान दोनों पक्षों को बुलाया और घर टूटने के दुष्परिणाम सामने रखते हुए तमाम ऊंचनीच समझाई। सीओ के मुंशी शुभम शर्मा ने भी दोनों को समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसका परिणाम काफी सुखद रहा। बात बिछड़े पति पत्नी की समझ में भी आ गई और दोनों भावुक हो उठे। अलीम और कहकशां ने एक साथ रहने का फैसला कर लिया। मुंशी शुभम ने दोनों का मुंह मीठा कराकर विदा किया। सीओ की इस शानदार पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही है। दंपत्ति के एक होने पर दोनों के परिवार भी काफी खुश नजर आ रहे थे।