कालपी

पावर सबस्टेशन के पास आग लगी, दमकल कर्मियों ने बुझाई

कालपी (जालौन)। तहसील क्षेत्र के उसर गांव स्थित विद्युत सबस्टेशन के समीप आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में सफलता की।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उसरगांव में सब स्टेशन हाईवे रोड के किनारे स्थित है। बीती शाम को सब स्टेशन के नजदीक खेतों में आग लगने लगी। देखते देखते आग भड़क उठी।गांव वालों ने इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र कालपी में पहुंचाई। सूचना पाकर मौके पर विभागीय कर्मचारी पहुंच गए तथा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की। इससे पहले अजनारा ग्राम में स्थित खेतों में गेहूं की फसल में आग लगने की घटना हों गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग की घटनाओं में नियंत्रण करने में कामयाबी हासिल की है। सूचना मिलने पर अग्निशमन केंद्र कालपी के प्रभारी संतोष सिंह सेंगर तथा उपनिरीक्षक महेंद्र वाजपेई की टीम मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल कर ली। अज्ञात कारणों से आग लगने का मामला बताया जा रहा है। अग्नि शमन अधिकारी संतोष सिंह सेंगर ने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते आग सुलगने लगी। देखते देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पाकर अग्नि शमन अधिकारी के साथ सूर्यभान सिंह,रनवीर सिंह, अरविन्द सिंह, रमेश चन्द्र दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल की।

Related Articles

Back to top button