कालपी (जालौन)। शनिवार को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय स्तरीय डिग्री परीक्षाओं में कालपी कालेज कालपी परीक्षा केंद्र में इतिहास विषय के परीक्षा के दौरान उड़ाका दल के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण करके में परीक्षाओ का जायजा लिया। महाविद्यालय में इतिहास विषय का पेपर चल रहा था। तभी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन तथा पर्यटन विभाग के वरिष्ठ शिक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों के उडाका दल की टीम ने परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में चल रही परीक्षाओं का जायजा लिया। तथा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया।
नकलविहीन तथा शान्ति पूर्वक परीक्षाओं को निपटाने के लिए उड़नदस्ता दल ने पुख्ता इंतजाम को देख। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित हो रही परीक्षाओं में चैकसी बरतने पर संतुष्टि जताई।वरिष्ठ शिक्षक डा सोम चैहान ने बताया कि मधु टंडन महिला महा विधालय, राजाबाई शिवबालक महाविद्यालय टड़वा तथा मेजर जयकरण सिंह चंदेल महाविद्यालय महेवा के विधार्थियों द्वारा कालपी महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र में परीक्षा दी जा रही है। नकल को रोकने के लिए प्राचार्या डा सुधा गुप्ता के नेतृत्व में पूरी व्यवस्था की गई है। डाक्टर संतोष कुमार पाण्डेय,डा एम सिंह तथा डा एम सिंह शिक्षक शिक्षिकाओं की मौजूदगी में परीक्षा आयोजित हो रही है। टीम के द्वारा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए महाविद्यालय परिसर का भ्रमण करके जायजा लिया है।
फोटो- परीक्षाओं का निरीक्षण करते उड़ाका दल के अधिकारी तथा शिक्षक