कालपी

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हाइवे के मिडियशन डिवाइडर मे रेलिंग कराई स्थापित

फोरलेन सड़क में दुर्घटनाओं में अंकुश की कवायद

कालपी (जालौन)। कालपी नगर के फोरलेन सड़क के बीचो बीच डिवाइडर के मेडिएशन में स्थाई लोहे के गार्डन लगाने कार्य जल्द पूरा हो जायेगा। इसके लिए कार्यदाई संस्था ओ बी आई एल कंपनी के एजीएम गणेशन के द्वारा योजना पर काम अंतिम चरण में पहुंच गया है । इस व्यवस्था से कालपी नगर के हाइवे में दुर्घटनाओ में अंकुश लगेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों के दौरान यमुना नदी से लेकर कालपी नगर के अमलतास चैराहे में तिराहे तक डिवाइडर को पार करने के दौरान वाहनों की चपेट में आकर कई राहगीरों की मौत हो चुकी है। नगर वासियों के द्वारा इस मामले को जिला प्रशासन के समक्ष पहुंचाया गया था। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों ने भी मामले को संज्ञान में लिया। कारदायी संस्था ओ बी आई एल कंपनी के एजीएम गणेशन तथा जनसंपर्क अधिकारी डीएन त्रिपाठी के मुताबिक कालपी नगर के दुर्गा मंदिर चैराहा समेत कई स्थानों में डिवाइडरो में अनाधिकृत कट हो गए हैं। जिनसे लोग राहगीर लोग रिस्क लेकर सड़क पार करने लगते थे। इसी को दृष्टिगत रखते हुए कालपी नगर के दुर्गा चैराहे के डिवाइडर के मेडिएशन में स्थाई तौर पर लोहे की गार्डन स्थापित कराने का काम कराया जा रहा है। गार्डन स्थापित होने से राहगीर हाईवे की सड़क को अनाधिकृत तरीके से पार नहीं कर पाएंगे। और ना ही कोई हादसा हो सकेगा। जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि हाइवे रोड में यातायात व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button