अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन ।स्कूल पढ़ाई करने जाती छात्रा का मोहल्ले का युवक पीछा करता था। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो युवक ने जान से मारने की धमकी दे रहा था। छात्रा के पिता की शिकायत के बाद भी पुलिस टाल मटोल कर रही थी। जब यह मामला मीडिया में आया तो हरकत में आयी पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के युवक के खिलाफ दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र रावतान निवासी गजेन्द्र सिंह की पुत्री पढ़ाई करने स्कूल जाती है। मोहल्ले का युवक हर्ष लगातार पीछा किया था।छात्रा के पिता ने घटना की शिकायत 8 अप्रैल को कोतवाली पुलिस से की थी। पुलिस से शिकायत के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। पुलिस के ढुलमुल रवैया व कार्यवाही न करने के आरओ युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तथा हौसले बुलंद हो गये थे। 24 अप्रैल को युवक उस के घर पहुंच गया था। युवक की हरकतों के चलते छात्रा के पिता ने छात्रा का स्कूल जाना बंद करा दिया था। छात्रा की पीछा करने के मामले में पुलिस की ढुलमुल रवैया की जब खबर प्रकाशित हुई तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया गया। हरकत में आयी कोतवाली पुलिस ने आरोपित युवक रावतान निवासी हर्ष के खिलाफ छात्रा का पीछा करने तथा घर में बताने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।