अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उरगांव में पारिवारिक बंटवारे में मिली जमीन पर महिला मकान बना रही थी। जेठ व देवर ने महिला को मकान नहीं बनाने दिया। विरोध करने पर इन लोगों ने महिला के साथ मारपीट कर दी।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उरगांव निवासी सुनीता देवी पत्नी राम खिलौने ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती है। घर में पैतृक मकान में जेठ चन्द्रशेखर व मुन्ना तथा देवर राजू रहते हैं। घर के पैतृक मकान का आपस में बंटवारा हो गया था। जेठ व देवर ने अपने हिस्से में मकान बना लिया है।उसने दिल्ली से घर वापस आयी तथा मकान बनवाने के निर्माण सामग्री मंगवा ली है। आज जब मजदूर व कारीगर काम करने आ गये तो जेठ चन्द्रशेखर व मुन्ना तथा देवर राजू ने कारीगर व लेवर को काम करने से मना कर दिया। जब उन्होंने काम कराना शुरू किया तो इन तीनों लोगों ने मिलकर उनका हाथ पकड़ लिया तथा मारपीट कर काम बंद करा दिया। पीड़िता का आरोप है कि इन लोगों ने काम कराने पर जान से मारने की धमकी दी है।