
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। पेट्रोल टैंक बनवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने लगभग 25 लाख रुपये ले लिए अब वह रुपये वापस नहीं कर रहा है। मांगने पर झगड़े पर आमादा है। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में देकर उसके रुपये दिलाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खंडेराव निवासी अरविंद सिंह कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि उसके सिरसा कलार निवासी एक व्यक्ति से पारिवारिक संबंध थे। वर्ष 2018 में वह उनके घर आए और बताया कि उनके नाम एक पेट्रोल पंप स्वीकृत हुआ है। पेट्रोल पंप बनवाने के लिए 30 लाख रुपयों की आवश्यकता है। वह 30 लाख रुपये देकर पेट्रोल पंप में पार्टनर हो जाएं। उसके पासा उस समय इतने रुपये नहीं थे। तो उसने कहा कि वह धीरे धीरे रुपये दे देगा। उसने मई 2019 से 2024 तक भिन्न भिन्न तारीखों में उन्हें लगभग 25 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद जब उन्होंने पेट्रोल टैंक की आय में से अपना हिस्सा मांगा तो उन्होंने देने से साफ इंकार कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने जब अपने रुपये वापस मांगे तो वह भी देने से इंकार कर दिया। काफी दबाव बनाने पर उन्होंने करीब साढ़े चार लाख रुपये वापस लौटाए। अभी भी लगभग 20 लाख रुपये बाकी है। मंगलवार को जब उसने बाकी रुपये मांग तो वह लोग उसके घर आ धमके और गाली, गलौज करते हुए न सिर्फ रुपये देने से इेकार किया बल्कि उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी है। पीड़ित ने पुलिस से उसके बकाया रुपये दिलाने की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।



