कोंच

इकलौते बेटे ने बाप को जमीन पर पटक कर किया मरणासन्न

कोंच(जालौन) कलयुगी बेटे ने अपने बाप को जमीन पर पटक कर मरणासन्न किया।
घटना के मुताबिक कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव निवासी करीब 45 वर्षीय सिया कुशवाहा पुत्र पूरन सिंह अपने इकलौते बेटे मधु के साथ मिलकर गांव में ही सड़क किनारे सब्जी की दुकान चलाता है।शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे दुकान के बाहर दोनों बाप बेटे शराब के नशे में दुकानदारी को लेकर आपस में भीड़ गये।इसी दौरान मधु ने अपने बाप सिया को दो-तीन बार उठाकर सीसी सड़क पर पटक दिया जिससे सिया का सिर फट गया और अत्यधिक रक्त स्त्राव से बह बेहोश हो गया।उधर, किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी जिसके बाद कोबरा सिपाहियों ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस की मदद से घायल सिया को कोंच सीएचसी में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया।वहीं हालत में सुधार न होने पर शनिवार की सुबह करीब 9 बजे उसे ग्वालियर रिफर कर दिया गया।उक्त घटना की लिखित तहरीर फिलहाल पुलिस को नहीं सौंपी गयी है।

Related Articles

Back to top button