उरई

समझौता कर अपनी सजा कम करा सकते विचाराधीन बन्दी- रेनू यादव

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन) । माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों तथा माननीय जिला न्यायाधीश श्री तरूण सक्सेना की अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रेनू यादव द्वारा आज जिला कारागार उरई में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया तथा शिविर में उपस्थित सिद्धदोष विचाराधीन बन्दियों को महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी प्रदान की गयी। आज का यह कार्यक्रम कोविड-19 से सम्बन्धित गाइड-लाइन के अन्तर्गत निर्गत प्रोटोकॉल के अन्तर्गत वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम में वर्चुअली सहभागिता करते हुये सचिव श्रीमती रेनू यादव ने उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, प्ली-बार्गेनिंग स्कीम, समयपूर्व रिहाई और बन्दियों के अधिकारों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि कोई विचाराधीन बन्दी अधिकतम 07 वर्ष तक की सजा के मामलों में विचाराधीन है तो वह पीड़ित पक्ष से समझौता कर अपनी सजा न्यायालय से कम करा सकते है। लेकिन इस योजना का लाभ उनको नहीं मिलेगा जिन्होंने देश के विरूद्ध, महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध अथवा बड़े आर्थिक अपराध के दोषी हों। उन्होंने इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
इस कार्यक्रम के उपरान्त विचाराधीन बन्दियों की समस्याओं के निराकरण हेतु और उनको विधिक सहायता पहंुचाने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रेनू यादव ने वर्चुअली जिला कारागार उरई की सभी बैरकों का निरीक्षण किया एवं वहां निरूद्ध विचाराधीन बन्दियों से वार्ता की तथा उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु एवं कोविड-19 के बचाव हेतु पर्याप्त साफ-सफाई हेतु जिला कारागार प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर प्रभारी कारापाल श्री तारकेश्वर सिंह, उपकारापाल श्रीमती हौशिला देवी, पीएलवी टीम लीडर श्री प्रतापभान एवं बृजेन्द्र सिंह, समेत सिद्धदोष व विचाराधीन बन्दी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button