सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन) । आज विजन कोचिंग इनीशिएटिव द्वारा आयोजित प्रथम चरण परीक्षा के परिणाम के उपरांत 25 फरवरी से साक्षात्कार प्रक्रिया राजकीय इंटर कॉलेज उरई के सभागार में आयोजित की गई विजन कोचिंग आईएस दिल्ली से आई अनुभवी टीम द्वारा आज प्रथम दिन 20 छात्रों का साक्षात्कार लिया गया जिसका अबलोकन कर जिला अधिकारी महोदया, श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल द्वारा किया गया। जिला अधिकारी महोदया ने आए हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं विजन आईएएस टीम को उनके द्वारा किए जा रहे प्रयास के लिए धन्यवाद दिया । जिलाधिकारी द्वारा जनपद के मेधावी छात्रों को सिविल कोचिंग के लिए एक प्लेटफार्म की जरूरत थी जिसे निशुल्क उपलब्ध कराने का अभिनव प्रयास है जनपद में 2018 से संचालन जालौन कैरियर प्रोग्राम का विस्तार है जो पूर्व में एक बीज रोपा गया था वह आज एक अभ्युदय योजना के रूप में अवतरित होकर पूरे विजन आईएएस नई दिल्ली तक पहुंच गया है विजन आईएएस कोचिंग दिल्ली से टीम में दीपाली दत्त चतुर्वेदी मैनेजमेंट ऐडमिशन आईए एस रविंद्र पाठक नीता सिंघल प्रशांत शिल्पकार उत्कर्ष दीपक सक्सेना आए थे लिखित परीक्षा में 1510 बच्चे शामिल हुए थे जिसमें साक्षात्कार हेतु 138 बच्चों को बुलाया गया इसमें 50 बच्चों का चयन होना है 50 छात्र 2 वर्ष के लिए विजन आईएएस दिल्ली से निशुल्क कोचिंग प्राप्त करेंगे इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर अजय इटौरिया राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित पूरी टीम उपस्थित रही।
फोटो परिचय- छात्रों का साक्षात्कार लेतीं जिलाधिकारी



