0राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर आरोपियों को फांसी देने की मांग की
कोंच(जालौन)। कर्नाटक में कॉलिज के अंदर हिजाब पहनने को लेकर गत दिनों पूर्व हुए विवाद के बीच शिमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता धर्मवीर हर्षा की एक सम्प्रदाय विशेष के लोगों द्वारा हत्या किए जाने से गुस्साए स्थानीय कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नगर में विरोध मार्च निकालकर आरोपियों को फांसी देने की आवाज बुलंद की।तहसील मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
बजरंग दल के जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया के नेतृत्व में करीब एक सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम राजेश सिंह को सौंपे अपने ज्ञापन में कहा कि एक धर्म सम्प्रदाय के कट्टरपंथियों ने षड़यंत्र रचकर शिमोगा में बजरंग दल के वरिष्ठ व सक्रिय कार्यकर्ता धर्मवीर हर्षा की निर्मम हत्या की है जो निंदनीय है और बर्दाश्त से बाहर है।कार्यकर्ता की हत्या किए जाने से हम सभी आहत हैं और आक्रोशित भी।अगर सरकार समय रहते इन कट्टरपंथियों पर लगाम नहीं लगाती है तो बजरंग दल कार्यकर्ता अपनी रक्षा करने हेतु इन कट्टरपंथियों को जैसे का तैसा जबाब देगी।ज्ञापन में कहा कि कट्टरपंथियों द्वारा इस प्रकार की यह कोई पहली घटना नहीं है इसलिए इनको सबक सिखाने के लिए हत्याभियुक्तों को अबिलम्ब फांसी की सजा दी जाये।ज्ञापन सौंपने वालों में नगर संयोजक शिवम लखेरा, जिला सुरक्षा प्रमुख गौरव सोनी,सोनू यादव, प्रदीप आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो परिचय- मार्च निकालते बजरंग दल कार्यकर्ता