अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को 8 स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जायेगा।
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र प्रभारी डा. केडी गुप्ता ने बताया कि सोमवार को महाअभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोवैक्सीन व कोवीशील्ड वैक्सीन लगाने के लिए 2 बूथ बनाये गये हैं। इसके साथ ही नगरी स्वास्थ्य केंद्र हरीपुरा में वैक्सीन का बूथ बनाया गया है। इसके अलावा रमेश जाटव, चंदन यादव के घर के पास मोहल्ला तोपखाना में कोविडशील्ड के बूथ बनाये गये हैं। इसके साथ ही साथ जालौन बालिका इंटर, एमएलबी इंटर कालेज, मथुरा देवी इंटर कालेज व कन्हैयालाल बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज में वैक्सीनेशन शिविर लगाया जा रहा है। अधीक्षक ने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने की अपील की है।