
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। धान की फसल में दवा लगाते समय खेत में भैंसे घुस गई और फसल को नुकसान पहुंचाने लगी। पशुपालक से शिकायत करने पर पशुपालक गालियां देकर धमकाने लगा। पीड़ित किसान की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरकौती निवासी राम मिलन ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम वह अपने खेत में खड़ी धान की फसल में दवा का छिड़काव कर रहा था। तभी उनके खेत में गांव के ही पशुपालक की भैंसे घुस आईं। एक बार उसने भैंसों को खेत से निकाल दिया तो भैंसें दोबारा से खेत में घुस आई और फसल को खराब करने लगी। जब उासने इसकी शिकायत पशुपालक से करते हुए उन्हें भैंस कहीं ओर चराने के लिए ले जाने को कहा तो वह गालियां देकर धमकाने लगे और मारपीट पर आमादा हो गए। जब वह बचने के लिए भागा तो पीठ पर लाठी मार दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।