जालौन

तोड़े गए राधा कृष्ण मंदिर के निर्माण को लेकर सदर विधायक ने की बैठक

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। नगर में प्रशासन द्वारा तोड़े गए राधा-कृष्ण मंदिर निर्माण के मामले में सदर विधायक ने नगर के सभी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मंदिर निर्माण की देखरेख के लिए समिति का गठन किए जाने को कहा। सदर विधायक ने कहा कि राधा कृष्ण मंदिर और अधिक भव्य बनाया जाएगा। पुराना अस्पताल मैदान में जिला पंचायत की जगह पर बने राधा-कृष्ण मंदिर को लगभग एक माह पूर्व स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया था। उक्त मामले में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष राजा सिंह सेंगर गधेला के आगे आने के बाद प्रशासन द्वारा पूर्व में बने राधाकृष्ण मंदिर के स्थान को छोड़कर उससे 10 फीट आगे पुनः मंदिर निर्माण कराए जाने पर सहमति बनी थी। जिसके बाद सदर विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष की मौजूदगी में मंदिर निर्माण के लिए उक्त स्थान पर भूमि पूजन भी किया गया था। लेकिन 1 माह बीत जाने के बाद भी उक्त राधा कृष्ण के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिससे हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है। लोगों की आस्था और रोष को देखते हुए और कार्यकर्ताओं की नाराजगी को शांत करने के लिए सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने पालिकाध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता के आवास पर कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठनों के नेताओं के साथ बैठक की। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष आशीष द्विवेदी, बजरंग दल के नगर संयोजक मानवेंद्र परिहार, आरएसएस के दीपक पटैरिया कल्लू चैहान के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर बनाजी, नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश गुप्ता, आदित्य भूषण तिवारी, भाजपा नगर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह राजावत आदि ने सदर विधायक से मंदिर निर्माण की पहल कराए जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं
की मांग पर सदर विधायक ने आश्वासन दिया कि राधा कृष्ण मंदिर पहले से अधिक भव्य और आकर्षक बनाया जाएगा। कहा कि मंदिर निर्माण के लिए सभी लोग आपस में सामंजस्य कर देखरेख समिति का गठन कर लें। ताकि मंदिर निर्माण के दौरान कोई कोर कसर न रहे। कहा कि समिति का गठन होने के बाद शीघ्र ही मंदिर का निर्माण भी शुरू करा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button