कोंच

कोंच के नये एसडीएम बने कृष्ण कुमार सिंह

नवागंतुक एसडीएम ने ग्रहण किया पदभार

कोंच(जालौन)। एसडीएम कोंच के पद पर नवागंतुक उप जिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने मंगलवार को कालपी से आकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को न्याय दिलाना और शासन की योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। आजमगढ़ के मूल निवासी कृष्ण कुमार सिंह 2018 बैच के पीसीएस अफसर हैं। जनपद जालौन की कालपी तहसील में वह पिछले करीब 6 महीने से कामकाज देख रहे थे। इससे पूर्व वह मंडल के ललितपुर जिले में तैनात थे। उन्होंने बताया कि धीरे धीरे यहां का भूगोल समझने का प्रयास कर रहा हूं। अधीनस्थ कर्मचारियों को उन्होंने हिदायत दे दी है कि तहसील क्षेत्र से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। जो भी काम हो उसे समय सीमा के भीतर निपटाएं।
फोटो परिचय- नवागंतुक एसडीएम

Related Articles

Back to top button