अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। बिजली की समस्या को लेकर भाजपा के नेता के नेतृत्व में नगरवासियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है। भाजपा नेता धीरज बाथम के नेतृत्व में पवन अग्रवाल, विपुल दीक्षित, अफजाल अहमद आदि ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राजेश सिंह को सौंपकर बताया कि नगर में बिजली व्यवस्था ध्वस्त है। रात में 12 एक बजे तक बिजली की कटौती की जा रही है। दिन में भी लगातार कभी फाल्ट, कभी रोस्टर के नाम पर घंटों बिजली की कटौती की जाती है। मुख्यमंत्री द्वारा तहसील स्तर पर बिजली देने की जो घोषणा की गई थी, अधिकारी उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं, सीबीएसई और आईसीएससी के पेपर भी होने हैं। ऐसे में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। बिजली न आने से भीषण गर्मी के मौसम में वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं रात मंे लाइट न आने से लोग अनिद्रा का शिकार होकर बीमार हो रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि रोस्टर के अनुसार यदि एक घंटे से अधिक कटौती की जानी है तो वह लगातार न की जाए। ताकि लोगों को बीच बीच में राहत मिलती रहे। बिजली कटौती का समय सुबह के समय किया जाए। जिन स्थानों पर फाल्ट होते हैं उन स्थानों के जर्जर तारों को बदला जाए। ताकि इस भीषण गर्मी को लोग बिजली से वंचित न हों।