कोंच

मतदान केंद्र तक जाने वाले रास्तों को कराया जाये दुरुस्त

कोंच (जालौन)। विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान वोट डालने आने वालों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए जरूरी है कि मतदान केंद्र पहुंचने वाले रास्तों में गड्ढे न हों। अगर कहीं ऐसी स्थिति है तो समय रहते उन गड्ढों को भर लिया जाए। इसके अलावा नालियां अगर खुलीं हैं तो उन्हें भी पाट दिया जाए। यह बात शुक्रवार को यहां बूथों का निरीक्षण करने आए चुनाव प्रेक्षक केरल कैडर के आईएएस अधिकारी दिनेशान एच ने स्थानीय अधिकारियों को दिए।
केरल कैडर के 2013 बैच के आईएएस अधिकारी पंचायत विभाग के निदेशक जिन्हें निर्वाचन आयोग ने माधौगढ़ विधानसभा सीट पर प्रेक्षक बना कर भेजा है, दिनेशान एच ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के कई पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया जिसमें उनका मुख्य फोकस बिजली पानी साफ सफाई शौचालय और रैंप पर रहा। उन्होंने ग्राम सिमिरिया, पनयारा, चमरसेना, पड़री, अंडा आदि में पहुंच कर बूथ देखे। सिमरिया में रैंप न देखकर उन्होंने जब रैंप बनवाने के निर्देश दिए तो बताया गया कि उन्हें स्कूल के पिछवाड़े से लाया गया है, आगे की तरफ रैंप कंप्लीट है। इस पर उन्होंने संतुष्टि का इजहार किया। उन्होंने शहरी क्षेत्र में एसआरपी इंटर कॉलेज, कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज, अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज आदि बूथों का भी निरीक्षण किया। सारे बूथ देखने के बाद उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान केंद्र पहुंचने वाले रास्तों पर अगर कहीं गड्ढे हों तो उन्हें भरवा कर गड्ढा मुक्त किया जाए ताकि वोटरों को आने जाने में दिक्कत न हो। इसके अलावा मतदान केंद्र के पास जो नालियां खुलीं पड़ी हैं उन्हें भी पटवा दिया जाए। इस दौरान एसडीएम राजेश सिंह, सीओ शाहिदा नसरीन, नायब तहसीलदार विदित कुमार, प्रभारी कोतवाल वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
मतदान केंद्र का निरीक्षण करते प्रेक्षक।

Related Articles

Back to top button