कोंच

एडीएम, एएसपी ने वर्नेवुल बूथ बसोब का किया निरीक्षण

कोंच(जालौन)। आगामी 20 फरवरी को संपन्न होने वाले विधानसभा आम चुनाव के मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने व पोलिंग बूथों की सारी व्यवस्थाएं समय रहते दुरुस्त किये जाने को लेकर प्रशासन पोलिंग बूथों का लगातार निरीक्षण करने व ग्रामीणों से संवाद करने में संलग्न नजर आ रहा है।
शनिवार को एडीएम पूनम निगम और एएसपी ,,,ने कोंच क्षेत्र के ग्राम बसोब के वर्नेवुल बूथ का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से संवाद कर चेतावनी दी कि चुनाव में खलल डालने वालों के साथ प्रशासन पूरी सख्ती से निबटेगा। उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं से भयमुक्त, सुरक्षित और निष्पक्ष वातावरण में बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने तथा मादक पदार्थों के वितरण आदि की शिकायत थाना पुलिस अथवा सक्षम अधिकारी से करने का आह्वान किया। साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता,धारा 144 व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को भी प्रेरित किया। एडीएम व एएसपी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा और कठोर कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान एसडीएम राजेश सिंह, सीओ शाहिदा नसरीन, नायब तहसीलदार विदित कुमार, प्रभारी कोतवाल वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button