0 कॉलिज में अखंड रामायण पाठ के उपरांत बांटा गया प्रसाद
कोंच(जालौन)। बसंत पंचमी का पर्व शनिवार को पूरी श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। बसंत पंचमी पर्व पर लोगों, खासकर बालक बालिकाओं एवं शिक्षकों ने सुबह स्नानादि से निवृत होकर पीले वस्त्र धारण कर विद्या बुद्धि की देवी वीणादायी माँ सरस्वती के चित्र पर तिलक वंदन व पुष्प अर्पित कर सरस्वती वंदना करते हुए प्रसाद अर्पित किया और सर्व ज्ञान बुद्धि विद्या हेतु प्रार्थना की। स्थानीय अमरचन्द महेश्वरी इंटर कॉलिज में प्रतिष्ठापित माँ सरस्वती देवी मंदिर पर गत बर्षों की भांति इस बर्ष भी अखंड रामायण का पाठ किया गया। शुक्रवार की दोपहर से प्रारंभ रामायण पाठ का समापन शनिवार की शाम पुजारी जयनारायण द्वारा उच्चारित मंत्रोच्चार के बीच हवन पूर्णाहुति के साथ पूर्ण हुआ, तदुपरांत भंडारा प्रसाद बांटा गया। रामायण पाठ में कॉलिज के सेवानिवृत्त शिक्षक व कॉलिज में माँ सरस्वती मंदिर की स्थापना कराने वाले ग्यासीलाल यागिक समेत कॉलिज स्टॉफ सदस्य, बालक बालिकाएं आदि शामिल रहीं। उधर नगर के अन्य कई स्थानों पर भी बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी।