कोंच

बसंत पंचमी पर कन्याओं ने कराया कर्ण छेदन

कोंच (जालौन)। वाग्देवी मां सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी के अवसर पर कर्ण छेदन बड़ा ही शुभ और पुण्य कार्य माना जाता है। शनिवार को कस्बे के प्रमुख सर्राफा कारोबारी प्रभंजन ज्वैलर्स के प्रतिष्ठान पर कर्ण छेदन समारोह मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और जिले के चुनाव प्रभारी शैलेंद्र बरुआ के मुख्य आतिथ्य और सह प्रभारी संजीव कांकर, धर्मेंद्र गुर्जर, सुनील भदौरिया के विशिष्ट आतिथ्य में संजोया गया जिसमें 251 कन्याओं का निःशुल्क कर्ण और नासिका छेदन किया गया, कन्याओं को गिफ्ट भी प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बरुआ ने कहा कि कन्याओं का कर्ण छेदन बहुत ही पुण्य का कार्य है, निश्चित रूप से कार्यक्रम आयोजक प्रभंजन गर्ग को उन सभी कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा जो उनकी प्रगति और समृद्धि में अवलंबन का कार्य करेगा। कार्यक्रम संयोजक प्रभंजन गर्ग ने मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान अमित उपाध्याय, संजीव गर्ग, मृगेंद्र, शिशु ठाकुर, दीपक गर्ग बेटू, सौरभ पुरवार, महेंद्र अग्रवाल, रोहन नामदेव, विकास दुवे, विक्की आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button