उरई

बीस नामांकन खरीदे गये, 22 लोगों ने जमा किये अपने नामांकन

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। 219 माधौगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 8 नामांकन पत्र खरीदे तथा 8 व्यक्ति ने 11 नामांकन पत्र जमा किया। 220 कालपी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 8 नामांकन पत्र खरीदे तथा 3 नामांकन पत्र जमा किए। 221 उरई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 4 नामांकन पत्र खरीदे तथा 8 नामांकन पत्र जमा किए गए।
219 माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से रामजी आम आदमी पार्टी, आनंद सिंह निर्दलीय, मान सिंह निर्दलीय, जितेंद्र सिंह सपा, सुरेश बाबू निर्दलीय, कुलदीप सिंह राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी, रामधीर दुबे भाजपा, जगत पाल निर्दलीय द्वारा नामांकन पत्र खरीदें गए तथा शीतल कुशवाहा बहुजन समाजवादी पार्टी दो सेट, मूलचंद्र सिंह भाजपा, मत्स्येंद्र गोस्वामी निर्दलीय, ब्रजेश चंद्र जनसत्ता दल लोकतांत्रिक दो सेट, सुखपाल सिंह राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी, मूलशरण जन अधिकार पार्टी, सिद्धार्थ दिवोलिया भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दो सेट, राघवेन्द्र प्रताप सिंह सपा द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया। जबकि 220 कालपी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अमर सिंह चंदेल सपा, शिवाकांत सिंह निर्दलीय, गंगा सिंह अल हिंद पार्टी, विष्णु कुमार चतुर्वेदी निर्दलीय, श्याम किशोर निर्दलीय, संजय सिंह बसपा, रतना सिंह निर्दलीय, राम कुमार बीजेपी, निषाद पार्टी द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए तथा श्रीराम पाल सपा, श्याम पाल बसपा, समर सिंह निर्दलीय द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए। 221 उरई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सुनील कुमार निर्दलीय, सहाय नागर अल हिंद पार्टी, संजय कुमार बसपा, भोला नाथ दलित दलित शोषित समाज पार्टी द्वारा नामांकन पत्र खरीदा गया तथा दल सिंह निर्दलीय दो सेट, गौरी शंकर भाजपा, सत्येंद्र प्रताप बसपा दो सेट, दया शंकर सपा, बालक राम जन अधिकार पार्टी, प्रेमलता वर्मा निर्दलीय द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया।

Related Articles

Back to top button