उरई

कुठौंद थाने के सिपाही बने रंगबाज, सब्जी खरीदने गये व्यापारी से की अभद्रता

0 विरोध करने पर युवक को जबरन थाने ले जाने का किया असफल प्रयास
0 स्थानीय लोगों के विरोध के बाद बैकफुट आये सिपाही

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। सोमवार की शाम कस्बा कुठौंद में उस दौरान थाने के दो रंगबाज सिपाहियों ने सब्जी खरीदने गये युवा व्यापारी के साथ न केवल अभद्रता की बल्कि जब व्यापारी ने सिपाहियों के कृत्य का विरोध किया तो उन्होंने जबरन थाने के अंदर ले जाने का अफसल प्रयास किया। गनीमत यह रही है कि सारा वाक्या दर्जनों लोगों की मौजूदगी में हुआ जिससे पुलिस के विरुद्ध स्थानीय लोग लामबंद होकर विरोध करने लगे तो दोनों सिपाही बचाव के लिये वीडियो बनवाने लगे। पीड़ित मामले की लिखित तहरीर थानाध्यक्ष को दे दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा कुठौंद निवासी युवा व्यापारी अनुराग शुक्ला शाम के समय सब्जी खरीदने सब्जी की दुकान पर पहुंचे जहां पर पहले से ही रासबिहारी, बालकृष्ण गोपाल पचैरी व नितिन शर्मा नामक सिपाही बैठे हुये थे। अनुराग के सब्जी लेने के दौरान ही तीनों सिपाही उससे अभद्रता करने लगे जब व्यापारी ने इसका विरोध किया तो वह गाली गलौज पर उतर आये इतना ही नहीं उन्होंने अपने साथियों को फोन पर मौके पर बुलवा लिया और व्यापारी को ही उल्टा जबरन थाने ले जाने का प्रयास किया। गनीमत यह रही कि मौके पर अनेकांे स्थानीय लोग एकत्रित हो गये जिससे रंगबाजी दिखाने वाले सिपाही अपनी मंशा में सफल नहीं हो पाये। इसके बाद पीड़ित के साथ अनेकों व्यापारी थानाध्यक्ष रमेशचंद्र मिश्रा से मिले और उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुये लिखित तहरीर पीड़ित व्यापारी के पिता जयप्रकाश शुक्ला ने देते हुये दोषी सिपाहियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। बाद में उक्त मामले की जानकारी सीओ जालौन संतोष कुमार को भी दूरभाष पर दी गयी। इसके अलावा उक्त मामले की शिकायत पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों को भी प्रेषित की गयी।

Related Articles

Back to top button