ललितपुर

मायके में विवाहिता ने फांसी लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त, बीए के पेपर देने आई थी विवाहता

अभय प्रताप सिंह

मड़ावरा ललितपुर। अपने मायके परीक्षा देने आई विवाहिता ने गले में फंदा डालकर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से परिजनों का कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम गढोली कला निवासी कुंजन सिंह लोधी की 22 वर्षीय पुत्री जयंती उर्फ अंजलि का विवाह 18 फरवरी को मध्यप्रदेश जिला सागर के बंडा निवासी पवन सिंह के साथ हुआ था। बीते सप्ताह जयंती बीए की परीक्षा देने अपने मायके आई थी। परिजनों के मुताबिक रविवार देर शाम को जयंती के पिता खेत पर गए थे तभी उसने जयंती ने कमरे में जाकर कुंडे से रस्सी बांधकर फंदा गले में लगाकर फांसी पर लटक गई। घर लौटने पर बेटी का शव देख परिजनों का कोहराम मच गया। घटना के पीछे क्या कारण रहे इस पर परिजन भी कुछ बता नहीं रहे। सूचना पर उपनिरीक्षक अभयपाल सिंह मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे मृतका के ससुरालीजन भी इस हादसे से स्तब्ध हैं। पोस्टमार्टम के बाद जयंती का शव उसके ससुरालीजनों को सौंप दिया गया।

Related Articles

Back to top button