कोंच

भद्रा काल में होलिका दहन है निषेधःज्योतिर्विद संजय

कोंच(जालौन)। परस्पर प्रेम स्नेह से परिपूर्ण होली पर्व की शुरुआत होलिका दहन से होती है। इस वर्ष होलिका दहन 17 मार्च को है और रंगों से सजी होली इसके अगले रोज 18 मार्च को खेली जायेगी।होलिका दहन के शुभ मुहूर्त को लेकर ज्योतिर्विद पं. संजय रावत शास्त्री ने बताया कि फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 17 मार्च की दोपहर 1 बजकर 14 मिनट से लेकर 18 मार्च की दोपहर तक रहेगी। परन्तु 17 मार्च की दोपहर 1 बजकर 14 मिनट से ही भद्रा काल प्रारम्भ हो जायेगा जो रात्रि 1 बजकर 7 मिनट तक रहेगा।भद्रा काल के चलते उक्त समय के बीच होलिका दहन शुभ नहीं है। उन्होंने कहा कि शास्त्रों के अनुसार भद्रा काल में होलिका दहन निषेध है। अतः 17 मार्च को रात्रि 1 बजकर 7 मिनट के पश्चात ही होलिका दहन शास्त्र सम्मत है।

Related Articles

Back to top button