एग्रीस्टेक डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य से पंचायत सहायकों को अलग किए जाने को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। पंचायत सहायक यूनियन की ब्लॉक कार्यकारिणी ने एग्रीस्टेक डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य से पंचायत सहायकों को अलग किए जाने की मांग को लेकर एसडीएम व बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है।
पंचायत सहायक मोहिनी कुशवाहा, संध्या, राधा, शालिनी, सुमन, संगीता, रिंकी, सुशील, दीपेंद्र, अर्जुन, भूपेंद्र पटेल, दीपमाला, दर्शन सिंह आदि ने एसडीएम विनय मौर्य व ब्लॉक प्रमुख प्रशांत कुमार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे कृषि विभाग का कार्य है, जबकि पंचायत सहायकों की जिम्मेदारी पंचायती राज विभाग के तहत है। ऐसे में यह अतिरिक्त कार्य उनके नियमित कामकाज को प्रभावित करेगा। ज्ञापन में कहा गया कि अधिकांश पंचायत सहायकों के पास सर्वे के लिए आवश्यक तकनीकी संसाधन, जैसे जीपीएस सपोर्टेड मोबाइल फोन, उपलब्ध नहीं हैं। इसके अलावा पंचायत सहायक ग्राम पंचायत सचिवालय का एकमात्र कर्मचारी होता है, ऐसे में फील्ड में जाने से सचिवालय का संचालन बाधित होता है। यूनियन ने यह भी आरोप लगाया कि प्रस्तावित प्रोत्साहन राशि कार्यभार की तुलना में अत्यंत कम है और प्रदर्शन आधारित भुगतान की जगह निश्चित मानदेय की व्यवस्था होनी चाहिए। उनका कहना है कि इस अतिरिक्त जिम्मेदारी से सचिवालय संचालन, जनसेवा केंद्र का कार्य, पत्राचार और रिकॉर्ड संधारण जैसे मूल कार्य प्रभावित होंगे। ज्ञापन के माध्यम से पंचायत सहायकों ने मांग करते हुए कहा कि पंचायत सहायकों को डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य से मुक्त किया जाए, अन्यथा वे यह कार्य करने में असमर्थ रहेंगे। इस मौके पर कुलदीप वर्मा, यशपाल, आरती, आमिर, उमर, विनय भास्कर, अभिषेक, पूनम, नेहा, अर्चना आदि मौजूद रहे।