अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन ( उरई)। पति पत्नी में विवाद हो गया। आपस में हुए विवाद में पति ने पत्नी के तमंचा लगा दिया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पति को अवैध तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र घुवाताल निवासी बृजराज सिंह उर्फ पिंकू का अपनी पत्नी नीतू के साथ पारिवारिक बजय से विवाद हो गया। पति पत्नी के बीच झगड़ा इतना बड़ा कि पति ने पत्नी के अवैध देशी तमंचा लगा दिया। पति द्वारा तमंचा लगाने से पत्नी हदप्रद रह गयी। पति के पास अवैध तमंचा की जानकारी होने पर उसने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। महिला की शिकायत पर चैक प्रभारी राजकुमार नियम अपने हमराही खुर्शीद आलम के साथ मौके पर पहुंच गये। पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने 315 बोर देशी तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद कर लिये हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपित को जेल भेज दिया है।