कोंच(जालौन)। एक महिला ने ससुरालीजनों पर मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।
कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा निवासी महिला राखी देवी पत्नी अमित कुमार ने गुरुवार को एसडीएम को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी बीते एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी और शादी के बाद से ही पति समेत सास अकारण ही उसके साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।सास उसकी झूठी शिकायत कर पति को उसके खिलाफ भड़काती रहती है और एक बार दोनों ने मिलकर उसका गला दबाकर मारने की भी कोशिश की थी जिसके बाद वह पिता के साथ ग्राम गगंथरा स्थित अपने मायके आ गयी थी और फिर पंचायत में ससुरालीजनों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी इसके बाबजूद ससुरालीजन अब उसे लेने नहीं आ रहे हैं जिससे उसे मजबूरन मायके में रहना पड़ रहा है।पीड़ित राखी ने उक्त मामले में कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।