कोंच(जालौन)। सरकारी चकरोड पर अबैध रूप से कब्जा किये जाने की शिकायत कर कार्यवाही किये जाने की मांग की।
नगर के मुहल्ला मालवीय नगर निवासी अजमेरी, मो नसीब,यूसुफ, यूनिस,कल्लू, नजीर, अली हसन,अनीस अहमद आदि ने गुरुवार को एसडीएम राजेश सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि आजाद गार्डन के पीछे स्थित आराजी संख्या 543,556 में आने जाने के लिए सरकारी चकरोड संख्या 530,532 दर्ज है।उक्त सरकारी चकरोड का आम रास्ता कुछ लोगों ने अबैध रूप से मिस्मार कर कब्जा लिया है जिसके चलते आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है।उक्त चकरोड से वहां रहने वाले करीब आधा सैकड़ा लोगों का वास्ता है और सभी लोग परेशान हैं।चकरोड के रास्ते में लगे पेड़ भी अवरोधक बने हुए हैं।उक्त लोगों ने चकरोड की पैमाइश कराकर अबैध कब्जा हटवाये जाने की एसडीएम से मांग की है।