अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। चकरोड पर पुलिया न होने से किसान कृषि उपकरणों को खेतों तक नहीं ले जा पा रहे हैं। जिसके चलते फसल में नुकसान होता है। पीड़ित किसानों ने एसडीएम को मांग पत्र भी दिया था। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम महिया कमलपुर निवासी किसान राजीव कुमार, विनोद, पंकज आदि ने 3 माह पूर्व एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके खेत तक पहुंचने के लिए सरकारी चकरोड बनाया गया था। चकरोड तो बनकर तैयार हो चुका है। इसके बीच में एक नहर है। जिसमें पुलिया बनाई जानी थी। चकरोड बनाते समय पुलिया निर्माण का भी आश्वासन दिया गया था। लेकिन तब से लगभग तीन वर्ष बीत चुके हैं। अभी तक चकरोड पर पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया है। किसान तो जैसे तैसे पानी में होकर खेत तक पहुंच जाते हैं। लेकिन ट्रैक्टर, थ्रेसर आदि कृषि उपकरण खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे फसल को नुकसान होता है। किसानों ने एसडीएम से जनहित में पुलिया का शीघ्र निर्माण कराने की मांग की थी। 3 माह से ज्यादा बीत चुके हैं तथा फसल कटने भी लगी है किन्तु अभी तक पुलिया का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है।