कोंच

स्वास्थ्य मेला सीएचसी में लगेगा 23 को

कोंच(जालौन)। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में 23 अप्रैल को एक दिवसीय वृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। ब्लॉक स्तरीय इस स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा करेंगे। बतौर अतिथि क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन, उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा भी इसमें मौजूद रहेंगे। आयोजन को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. आरके शुक्ला ने बताया है कि बड़े स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में विभिन्न रोगों के मरीजों के परीक्षण के लिए अलग अलग स्टाल लगाए जाएंगे। एलोपैथी, आयुष, नेत्र परीक्षक, स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, डेंटल सर्जन, ओपीडी, हेल्थ कार्ड सेवा, परिवार कल्याण सेवा, प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के आयुष्मान कार्ड, कुपोषण बच्चों का परीक्षण व सलाह, संचारी रोग आदि से संबंधित सभी विशेषज्ञों की टीमें मेले में उपलब्ध रहेंगी जो अपने अपने पंडालों में संबंधित रोगों की जांच और उपचार करेंगी। उन्होंने आमजन का आह्वान किया है कि इस स्वर्णिम अवसर का लाभ जरूर लें।

Related Articles

Back to top button