कोंच(जालौन)। चमेंड़ गांव में एक परिवार में घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति को पीट रहे उसके परिजनों से बचाने बीच में आई उसकी पत्नी को भी हमलावरों ने जमीन पर पटक कर बुरी तरह पीटा और उसके कपड़े तक फाड़ डाले। महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव चमेंड़ की रहने वाली मंजेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार की सुबह करीब 11 बजे बाथरूम में वह अपने बच्चे को नहला रही थी। तभी उसके जेठ जेठानी तथा उनके रिश्तेदार एक राय होकर घर में घुस आए और दरबाजे पर बैठे उसके पति देवेंद्र को अंदर बुला लिया। पति के अंदर आते ही उन लोगों ने घर का दरबाजा बंद कर दिया और पति को मारने पीटने लगे। पिटाई से आहत उसके पति बचाव के लिए चिल्लाने लगे तो वह हड़बड़ाहट में बाथरूम से निकल कर पति को बचाने पहुंच गई। हमलावरों ने उसे भी जमीन पर पटक कर गालीगलौज करते हुए बुरी तरह मारापीटा और उसके कपड़े तक फाड़ डाले। जाते जाते वे लोग उसके गले में पड़ा मंगलसूत्र और कान में पहने टॉप्स भी छीन कर ले गए तथा शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दे गए। घटना के बाद से पति पत्नी डरे हुए हैं और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।