कोंच(जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पनयारा के पास खेत में अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। काफी कोशिशों के बाद भी पुलिस शव की शिनाख्त नहीं करा पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है।
कोंच उरई रोड पर स्थित ग्राम पनयारा से पहले वाएं हाथ पर रोड किनारे खेत में मंगलवार को अज्ञात अधेड़ का शव पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर कोतवाल बलिराज शाही, एसएसआई आनंद कुमार सिंह, हल्का इंचार्ज दरोगा रामविनोद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है, के शव की पहचान कराने में जुट गए। पनयारा समेत आसपास के गांवों के लोगों से उसके बारे में जानने की कोशिश ली लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर मोर्चरी में भेज दिया है। आसपास के गांवों में पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं से कोई लापता तो नहीं है।