जालौन

झंडा चैराहे पर विद्युत केबिल में लगी आग से मची अफरा तफरी

0 लाइनमैनों ने पानी फेंककर आग पर पाया काबू

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। झंडा चैराहे पर बिजली की केबिल में लगी आग से बाजार में अफरा तफरी मची। बाद में मौके पर पहुंचे लाइनमैनों ने केबिल पर पानी फेंककर आग पर काबू पाया। मौके पर दमकल भी पहुंची लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया।
झंडा चैराहा पर बिजली के तारों का जाल फैला हुआ है। लगभग दो वर्ष पूर्व खुली लाइन की जगह झंडा चैराहा पर बंद केबिल डाली गई थी। बुधवार की दोपहर उक्त केबिल में अचानक फाल्ट हो गया। जिससे केबिल धू धूकर जलने लगी। व्यापारियों ने इसकी सूचना बिजलीघर पर दी। कुछ समय बाद बिजलीघर के लाइनमैन वहां आए। लेकिन केबिल को जलती देखकर पहले तो उनकी हिम्मत नहीं पड़ी। इसी बीच किसी ने फायर बिग्रेड को भी सूचना दे दी। बाद में शट डाउन लेकर दुकान के ऊपर सीढ़ी लगाकर लाइनमैन खंभे पर चढ़े। इसके बाद लाइन पर पानी फेंकने का उपक्रम शुरू हुआ। लाइनमैन ने मग से पानी फेंक फेंककर लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कुछ समय बाद दमकल गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक केबिल में लगी आग बुझ चुकी थी। लगभग आधा घंटे तक लगी आग में हालांकि कोई नुकसान तो नहीं हुआ। लेकिन लोगों के बीच चर्चा रही कि बिजली विभाग द्वारा कर्मचारियों को तो आग बुझाने के लिए भेज दिया गया। लेकिन कर्मचारियों के पास कोई सुरक्षा उपकरण नजर नहीं आए। सिर्फ सीढ़ी और दुकानों से बाल्टी में पानी भरकर लाया गया और आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। जिस प्रकार से आग को बुझाया गया लगा कि लाइनमैनों को इस कार्य के लिए प्रशिक्षित नहीं किया गया। यदि आग अधिक होती तो काबू पाना मुश्किल होता। व्यापारी विशाल अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, अशफाक राईन, जहांगीर आलम आदि ने मांग की है कि इस प्रकार के हादसों के लिए लाइनमैनों को प्रशिक्षित किया जाए साथ ही लाइनमैन को सुरक्षा उपकरण भी मुहैया कराए जाएं।

Related Articles

Back to top button