0 आचार संहिता के पालन हेतु की गई चैकिंग
कोंच(जालौन)। सूबे में होने जा रहे विधानसभा आम चुनाव के मतदान को शांति सुरक्षा के बीच निष्पक्ष व बगैर किसी खरीद फरोख्त प्रलोभन के संपन्न कराये जाने को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुपालन में एसडीएम राजेश सिंह व सीओ शाहिदा नसरीन के संयुक्त निर्देशन में कोतवाली पुलिस लगातार कार्यवाही करती हुई नजर आ रही है।
मंगलवार की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही की अगुवाई में पुलिस बल ने मार्कण्डेयश्वर तिराहा पर चैपहिया वाहनों की सघन चैकिंग की। तिराहे से गुजरने वाली तमाम लग्जरी वाहनों को रोककर पुलिस ने वाहनों की डिग्गी खुलवाकर चैक की और वाहनों में सवार लोगों की भी तलाशी लेकर उनसे आवश्यक पूंछतांछ की। पुलिस ने संबंधित वाहनों के जरूरी प्रपत्र भी जांचे। चैकिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई प्रचार सामग्री अथवा नगदी हालांकि बरामद नहीं हो सकी।
फोटो परिचय—-
वाहनों की डिग्गी खुलवाकर चेकिंग करती पुलिस कर्मी।