कोंच(जालौन)। बीते करीब 17 दिन पूर्व बहला फुसलाकर भगा कर ले जायी गयी नाबालिग बेटी की अब तक बरामदगी न होने से परेशान माँ ने अब सीओ से कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।
नगर के मुहल्ला जवाहर नगर निवासी दलित महिला ने सोमवार को सीओ शाहिदा नसरीन को दिए अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि बीती 30 मार्च की दोपहर करीब 12 बजे उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी दवा लेने के लिए दुकान पर गयी हुई थी तभी मुहल्ले में ही रहने वाला युवक अरुण उसकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा कर ले गया।महिला ने सीओ को बताया कि अगले रोज उसने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी लेकिन अब तक पुलिस ने न तो उसकी रिपोर्ट दर्ज की और न ही उसकी बेटी को बरामद किया जा सका है।महिला ने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए सीओ से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।