कोंच(जालौन)। खोहा गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शव स्कूल के पास एक खेत में पड़ा मिलने से गांव के लोग सकते में आ गए। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बिजली के करंट से मोर की मौत हो जाने की आशंका जताई है।
तहसील व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोहा में प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित एक खेत में राष्ट्रीय पक्षी मोर अज्ञात कारणों के चलते मरा पाया गया। राष्ट्रीय पक्षी मोर को खेतों में मारा देख कर गांव के लोग सकते में आ गए, उन्होंने तत्काल वन विभाग को फोन पर इसकी सूचना दी जिस पर वन विभाग के अधिकारी हेमंत सिंह व खुशीराम मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही। जहां मोर का शव मिला वहां नजदीक ही बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिसके चलते हेमंत ने बिजली के करंट से मोर की मौत हो जाने की आशंका जताई है, कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।